23 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे ये 11 नेता…
विजय कुमार चौधरी ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी भी शामिल होगी और पार्टी की ओर से मंत्री जनक राम साथ रहेंगे। आपको बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश की सरकार है। इसके बावजूद इसके जनगणना को लेकर दोनों के अलग मत हैं।
नई दिल्ली : जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए आगामी 23 अगस्त को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ एक प्रतिनिधिमंडल पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगा। सोमवार को दिन के 11 बजे होने वाली इस मीटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश के साथ बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई नेता शामिल रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन नेता शामिल रहेंगे उनके नाम भी अब सामने आ गए हैं।
बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश के अलावा JDU से वह स्वयं होंगे । RJD से नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव, कांग्रेस से विधायक अजित शर्मा के अतिरिक्त भाकपा माले से महबूब आलम AIMIM से अख्तरुल इमाम, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, VIP से मुकेश साहनी, सूर्यकांत पासवान, जनक राम और अजय कुमार समेत 11 नेता होंगे।
विजय कुमार चौधरी ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी भी शामिल होगी और पार्टी की ओर से मंत्री जनक राम साथ रहेंगे। आपको बता दें कि बिहार में NDA की सरकार है । इसके बावजूद इसके जनगणना को लेकर दोनों के अलग मत हैं। बीजेपी जाति आधारित जनगणना का समर्थन नहीं करती है, जबकि JDU, RJD, CONGRESS, हम समेत अधिकतर दल इसके समर्थन में हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश ने पहले ही कहा है कि जाति आधारित जनगणना की मांग सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों की भी मांग है। यह जरूरी है और इसके होने से पिछड़े तबकों का पता लगेगा और उनके लिए योजनाएं बनाई जा सकेंगी । जिससे उनका भी विकास हो सकें।
यह भी पढ़ें: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आरोप, AAP को बर्बाद करने के लिए PM मोदी ने सीबीआई को दी लिस्ट