Trending
श्रीनगर में संदिग्ध बैग मिलने से इलाके में मचा हडकंप, सुरक्षाबलों ने शुरू किया तलाशी अभियान
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के परिमपोरा इलाके में संदिग्ध बैग मिलने से हडकंप मिल गया है। इलाके में संदिग्ध बैग मिलने की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम पहुंची है। इसके साथ ही इलाके में सुरक्षा अभियान शुरू किया गया। जांच के दौरान सुरक्षाबलों को एक बैग में छोटा गैस सिलेंडर और यूरिया पाया गया।
ये भी पढ़े :- गोरखपुर: सीएम योगी ने वनटांगियों के साथ मनाई दिवाली, 80 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस , ”सेना के 02 आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को तलाशी के दौरान परिमपोरा के बागों में छोटे सिलेंडर और यूरिया से भरा एक संदिग्ध बैग मिला है। बैग को खोलने के लिए उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोटा नियंत्रित विस्फोट किया गया। यह बैग यहां कैसे पहुंचा, क्या यह किसी तरह की साजिश का हिस्सा है, इन सवालों की जांच पुलिस और सुरक्षाबल कर रहे हैं।”