
आग से तबाही: आधी रात में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग,सिपाही समेत छह घायल
सिलेंडर के फटने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। आग पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने लगभग
मऊ: उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ मऊ के ग्राम सभा कोपा कोहना कोना में बीती रात में भारी तबाही मच गई। आग के चलते गांव में स्थित आरो प्लांट में आग लग गई। आरो प्लांट में आग के चलते प्लांट में लगे सिलेंडर में आग लग गई जिससे बारी-बारी 3 सिलेंडर फट गए। सिलेंडर के फटने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। आग पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने लगभग 3 से 4 घंटे के बाद काबू पाया।
बता दें कि घटना में दमकल विभाग के दो हेड कांस्टेबल, होमगार्ड सहित छह लोग घायल हो गए। वही आरो प्लांट में लगे करीब 30 लाख से ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया।
गौरतलब है कि कोपागंज थाना क्षेत्र के कोपा कोहना रेलवे क्रासिंग के पास प्रमोद बरनवाल का दो मंजिला मकान है | जिसके निचले हिस्से में रो का प्लांट लगा हुआ है| और दूसरी मंजिल पर वहां अपने पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है। शॉर्ट सर्किट से आरो प्लांट में आग लग जाने के बाद जब पूरे घर में धुआं भर गया तब प्रमोद ने अपनी पत्नी को दोनों बच्चों को छत में लेकर चला गया छत से फायर ब्रिगेड को सूचना दी और शोर मचाया थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। वही ग्रामीणों और दमकल विभाग के कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग की लपटों से प्रमोद के दोनों पुत्र अनमोल और अनोखी घायल हो गए|