नीतीश कुमार का कद घटाने को हुआ षड्यंत्र, आरसीपी थे दूसरा ‘चिराग मॉडल’ : ललन सिंह
पटना : जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद से विपक्ष की ओर से जारी गतिविधियों को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पत्र वार्ता आयोजित की थी। इस प्रेस वार्ता में ललन सी ने बोलते हुए कहा की , ”पार्टी से आरसीपी सिंह के त्यागपत्र देने पर मुझे कुछ नहीं कहना। लेकिन आरसीपी सिंह ने जो कहा, उस पर मुझे आश्चर्य है. दरअसल यह नीतीश कुमार का कद घटाने को षड्यंत्र हुआ है।समय आने पर बताया जाएगा कि यह साजिश किसने की”
ये भी पढ़े :- नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने वेंकैया नायडू से की मुलाक़ात
”वे कभी संघर्ष के साथी नहीं रहे, वे हमेशा सत्ता के साथी रहे” :- ललन सिंह
ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह पर नीतीश कुमार ने खूब भरोसा किया। नीतीश कुमार ने उनकी पहचान बनाई. आरसीपी सिंह जेडीयू को जानते ही कितना है? ललन सिंह ने कहा कि वे कभी संघर्ष के साथी नहीं रहे। वे हमेशा सत्ता के साथी रहे. इस बार सत्ता जाने की उनकी बौखलाहट दिखी।ललन सिंह के मुताबिक, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी बने नहीं, बल्कि नीतीश कुमार ने उन्हें बनाया. मुझे भी नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया. मैं जेडीयू का केयरटेकर हूं।
ललन सिंह ने आरसीपी सिंह के उस बयान को आड़े हाथ लिया, जिसमें उन्होंने जदयू को डूबता जहाज बताया था. ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू डूबता नहीं, दौड़ता जहाज है। नीतीश कुमार ने जहाज में छेद करने वाले को बाहर निकाल दिया। ललन सिंह ने कहा कि एक चिराग तैयार था, दूसरा चिराग मॉडल तैयार हो रहा था। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आरसीपी को जेडीयू की एबीसीडी भी पता नहीं। वे क्या जानते हैं समता पार्टी और जेडीयू के बारे में? आरसीपी सिंह के मंत्रिमंडल में शामिल होने पर तंज करते हुए ललन सिंह ने कहा कि माला लेकर गए और खुद पहन लिया. नीतीश कुमार भुंजा खाते हैं, इस पर भी आपत्ति है।
ये भी पढ़े :- UP local Election: नगर निगम के चुनाव में पहली बार ताल ठोंकेगी BSP, NCP और AAP
ललन सिंह ने आरसीपी के बयान को लेकर पूछा, अगर नीतीश कुमार काम नहीं करते हैं तो बिहार का विकास कैसे हुआ. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह को देर सबेर जाना था। उनका तन यहां था और मन कहीं और त्यागपत्र दे दिए, अब जहां मन करे, चले जाइए। आप स्वतंत्र नागरिक हैं। ललन सिंह ने कहा कि षड्यंत्र कैसे हुआ, कहां हुआ, हमें मालूम है. सब प्रमाण है। समय आने पर बताया जाएगा। जेडीयू सांसदों की बैठक के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे कोई जानकारी नहीं है मुझे. उन्होंने कहा कि एनडीए में ऑल इज वेल है।