
Politics
अखिलेश ने किया वादा, प्रदेश में बनेगी सपा सरकार- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने
प्रयागराजः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रयागराज के 258-हंडिया विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी हाकिम लाल बिंद के समर्थन में चुनाव प्रचार किया औऱ स्टार प्रचारक के रूप में जनसभा को संबोधित किया।
हंडिया पहुंचे अखिलेश यादव का सपा प्रत्याशी हाकिम लाल बिंद और समाजवादी कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया। जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2022 में नौजवान और बेरोजगार सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे और यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे।
इस दौरान उन्होंने ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे और किसानों को सिंचाई भी मुफ्त में देंगे। उन्होंने कहा कि जब से इस बात की घोषणा की गई है तभी से बीजेपी वालों की बत्ती गुल हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि हमारी सरकार आती है तो हम 69000 शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले का भी समाधान करने का काम करेंगे और शिक्षा मित्रों को भी नियमित अध्यापक हमारी सरकार बनाने का काम करेगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्राओं को मुफ्त में शिक्षा हमारी सरकार देने की काम करेगी तो वहीं छात्राओं को 36 हजार साल का कन्या विद्याधन भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद महिलाओं को डेढ़ हजार रुपए प्रति महीना यानी कि 18 हजार रुपए साल का पेंशन भी दिया जाएगा।
अपने बातों के अंत में उन्होंने कहा कि जिस तरीके से आज हंडिया में जनसैलाब उमड़ा है उसे देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि हडिया की जनता इस बार योगी सरकार को उखाड़ फेंकने की ठान चुकी है। उन्होंने कहा कि हडिया की जनता से मैं अपील करने आया हूं कि जिस जोश के साथ यहां जनसैलाब उमड़ी है उसी जोश के साथ 27 तारीख को अपने प्रत्याशी हाकिम लाल बिंद को भारी संख्या में वोट देकर हंडिया से विधायक चुनने का काम करें।