तीखा खाने से पेट में पड़ रही है जलन, तो आजमाए दादी के ये नुस्खे जल्द मिलेगा निजात
गर्मियों का मौसम है ऐसे में शादी के भी कई न्योते आते हैं और हम वहां जाकर खूब चटपटा खाने लगते हैं। जिसके बाद हमें पैट में जलन पैदा होने लगती है। इतना ही नहीं पेट में दर्द, पिपत्स, कब्ज और पेट दर्द भी होने लगता है। वहीं आज हम आपको घर के शानदार नुस्खे बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपको कभी पैट में जलन नहीं होगी।
ऐसे करें पेट की जलन को दूर
पुदीना
अगर आपके पेट में जलन हो रही है तो आप पु्दीने का सेवन कर सकते हैं। इसमें एंटी औक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियिल गुण होते हैं।
ये भी पढ़े :- जानिए आम खाने से होने वाले नुकसान, तो इसके हिसाब से खाएं आम
सौफ
सौफ की तासीर ठंडी होती है। गर्मियों में सौफ आपके पेट के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। इससे पेट की जलन से जल्द आराम मिलता है।
ये भी पढ़े :- बैगन के सेवन से दूर होंगी ये दिक्कते, आज से ही डाईट में करें शामिल
तुलसी
तुलसी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। तुलसी के रस का सेवन करने से पैट की जलनसे जल्द आराम मिलती है।