TrendingUttar Pradesh

Budget Session 2022: अखिलेश ने कानून व्‍यवस्‍था पर उठाए सवाल, सीएम योगी ने दिया यह जवाब …

अपराधी कोई भी हो, कहीं भी हो, कार्रवाई होगी: मुख्‍यमंत्री

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही का मंगलवार को दूसरे दिन है। आज नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने हुए। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए तो वहीं, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इन पर जवाब दिया।

सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार नई बनी है, लेकिन सदन के नेता पुराने हैं। नए मंत्री भी बहुत ज्यादा बने हैं। लेकिन, प्रदेश में इतनी घटनाएं हो रही हैं कि जीरो टॉलरेंस की बात समझ में नहीं आती है।

राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश और प्रदेश के आंकड़े देखें तो महिला अपराधों में यूपी सबसे आगे है। प्रदेश सरकार आंकड़े नहीं मान रही, लेकिन 1090 और डायल 112 के आंकड़े क्या कह रहे हैं, बता दें। उन्‍होंने कहा कि सरकार जितनी संवेदनशील होना चाहिए, उतनी है नहीं। उन्‍होंने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रयागराज में पूरा का पूरा परिवार खत्म हो गया, लेकिन अपराधी अभी तक नहीं पकड़े गए। प्रयागराज में यह पहली घटना नहीं है, और भी घटनाएं हो चुकी हैं। आज थानों में मारपीट हो रही है।

अखिलेश यादव ने जमकर दागे सवाल

अखिलेश यादव ने सवाल किया कि ललितपुर में क्या हुआ? उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोग दलाली छोड़ दो तो अधिकारी सुधर जाएंगे। पांच साल तक दलाली चलती रही, लेकिन नेता सदन को पता नहीं चला। मुझे अच्छा लगा नेता सदन ने सच बोला। क्या घटना होने के बाद जीरो टॉलरेंस है? घटना ना हो उसके लिए सरकार क्या कर रही है? सरकार और प्रशासन अपराधियों के साथ खड़ा हो जाएगा तो न्याय कैसे मिलेगा? पुलिस दबिश करने जाती है कि दबंगई करने जाती है? नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चंदौली में क्या हुआ सबको पता है। यह सरकार नई नहीं है, कंटीन्यूटी की सरकार है। जीरो टॉलरेंस पर मैं जानना चाहता हूं महिलाओं की अपराध कब बंद होंगे? महिलाओं के अपराध में यूपी कहां खड़ा है?

सीएम योगी ने दिए जवाब

वहीं, नेता प्रतिपक्ष के सवालों का सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया। उन्‍होंने कहा कि अपराध किसी प्रकार का को, अक्षम्य है। महिलाओं के अपराधों पर कठोरता से कार्यवाही हो रही है। यह बीजेपी की सरकार है, यहां यह नहीं कहा जाता कि ‘लड़के हैं, गलती हो गई है’। गुंडागर्दी जिनका पेशा बन चुका था, उन पर कार्यवाही हुई। उन्‍होंने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था पर की जनता ने दोबारा सरकार बनाई। आधी आबादी के समर्थन को मैं सेल्यूट करता हूं। सरकार अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई जारी रखेगी।

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा, एंटी रोमियो स्क्वायड के साथ ही 218 पॉस्को कोर्ट भी सरकार ने बनाए। देशभर में अपराधों के आंकड़ों के हिसाब से अपराधों के मामलों में भारी गिरावट आई है। चुनाव के दौरान में भी पहले व्यापक हिंसा होती थी। उन्‍होंने कहा कि यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव में भी कुछ लोगों ने हरकत की थी। कुछ लोगों ने गर्मी दिखाने की बात की और गर्मी शांत हो गई। पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर मामला शांत किया।

अपराधी कोई भी हो, कहीं भी हो, कार्रवाई होगी: मुख्‍यमंत्री

सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकार में 700 से ज्यादा अधिक दंगे हुए थे। 2017 से 22 के बीच में कोई दंगा नहीं हुआ। अनावश्यक शोरगुल खत्म हो, इस पर हमने काम किया। एक लाख से ज्यादा माइक हटे या फिर आवाज कम हुई। पहले हर चीज राजनीति के चश्मे से तुष्टीकरण के चश्मे से देखी जाती थी। उन्‍होंने कहा कि अलविदा की नमाज भी इस बार सड़क पर नहीं हुई, सभी त्यौहार शांतिपूर्ण मनाए गए। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही और करेगी। जो कानून व्यवस्था पर सवाल नहीं उठा सकते, वह कुछ न कुछ षड्यंत्र करेंगे। नेता सदन मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि आप जिम्मेदार हैं ऐसी बात नहीं बोलनी चाहिए। अपराधी कहीं भी हो, कोई भी हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: