चन्दन में छिपे है अनगिनत फायदे, इसके उपयोग से मिलेगी इन दिक्कतों से निजात
गर्मियां आ गई हैं और ऐसे में पिंपल्स, टैनिंग डार्क स्पॉट्स जैसी परेशानियां आम हो जाती हैं।ऐसे में इन दिक्कतों से निजात के लिए हम मार्केट में बिकने वाले कई सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है , जिनकी वजह से अक्सर हमें नुक़सान भी उठाना पद जाता है. जिससे हमारी स्किन और भी ग्लोइंग और पिंपल फ्री हो जाए, लेकिन ये प्रोडक्ट आपको संतुष्ट नहीं कर पाते हैं। पैसा तो जाता ही है साथ ही आपकी स्किन भी ठीक नहीं होती। वहीं बता दें की चंदन एक ऐसा आयुर्वेद का दिया गया तोहफा है जो हमारे जीवन में काफी महत्व रखता है। चंदन से एक नहीं बल्की कई परेशानियां का अंत हो जाता है।
ये भी पढ़े :- जानिये हद से ज्यादा दही का सेवन आपको किस तरह से पहुंचा सकता है नुकसान……
टैंनिंग करे दूर
चंदन टैनिंग को दूर करने में मदद करता है। चंदन पाउडर में आप नींबू, दही, हनी डालकर लागाएंगे तो ये आपको जल्द टैनिंग से छुटकारा दिलवाएगा और आपको रीफ्रेश भी फील करवाएगा।
घमौरियों को करता है दूर
बता दें की चंदन में कई गुण होते हैं। इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीवायरल भी गुण होते हैं। ये शरीर को ठंडक देता है और इसकी ठंडक से सारी घमौरियों का अंत हो जाता है।
ये भी पढ़े :- अगर आप भी बालों में लगाते है हरी मेहँदी, तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकती है ये दिक्कते…
स्किन को बनाएं ग्लोइंग
चंदन स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। आप इसके पाउडर में मुल्तानी मिट्टी मिला कर भी लगा सकते हैं। साथ ही इसमें गुलाब जल भी डालें। अगर आप इसी पैक का हर दूसरे दिन प्रयोग करेंगे तो ये आपको पिंपल्स से भी छुटकारा दिलवा देगा।