
वाराणसी: आज शाम गंगा आरती में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति नायडू
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शाम
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज अपने दौरे के पहले दिन अयोध्या में रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन के बाद विशेष ट्रेन से शाम 5:00 बजे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वाराणसी में उपराष्ट्रपति नायडू 10 में घाट पर गंगा आरती के दीदार के अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर और पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर जाकर पुष्प अर्पित करेंगे।
वाराणसी डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शाम गंगा आरती में शामिल होंगे। बता दें कि महारथी का दीदार करने के बाद सड़क मार्ग से बनारस रेल कारखाने के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के आगमन को लेकर वाराणसी स्थित आश्रम में घाट तथा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वही कल शाम यानी 16 अप्रैल को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उपराष्ट्रपति विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।