
श्रीलंका में मिला दुनिया का सबसे बड़ा नीलम, साढ़ें सात अरब है कीमत
डॉ. गमागे के अनुसार, "उनके घर में कुएं की खुदाई के दौरान मजदूरों को ये नीलम मिला जिसकी जानकारी उन्होंने मुझे दी.
श्रीलंका से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ये मामला सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। श्रीलंका के एक व्यापारी ने ऐसा काम किया है, जिसका फल उसे अरबों रुपए के रूप में मिला है। एक व्यापारी के घर से कुएं की खुदाई के दौरान बेशकीमती नीलम मिला है। इस नीलम की कीमत लगभग साढ़े सात अरब रुपये (10 करोड़ डॉलर) आंकी जा रही है।
ये बेशकीमती नीलम करीब 510 किलोग्राम का है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा नीलम बताया जा रहा है। एक्स्पर्ट्स के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस नीलम की कीमत लगभग साढ़े सात अरब रुपये (10 करोड़ डॉलर) होगी. ये घटना श्रीलंका के रत्नपुरा इलाके की है। बेशकीमती रत्नों के एक व्यापारी डॉ. गमागे के घर के पीछे कुएं की खुदाई का कार्य चल रहा था।
इसी दौरान ये नीलम मिला है। 25 लाख कैरेट के इस नीलाम का वजन लगभग 510 किलो है। डॉ. गमागे के अनुसार, “उनके घर में कुएं की खुदाई के दौरान मजदूरों को ये नीलम मिला जिसकी जानकारी उन्होंने मुझे दी. बाद में हमने इसे यहां से बाहर निकाला.” विशेषज्ञों ने इस नीलम को ‘सेरेंडिपिटी सफायर’ नाम दिया है, जिसका मतलब होता है ‘किस्मत से मिला नीलम’। मशहूर रत्न विशेषज्ञ डॉक्टर जैमिनी जोयसा ने कहा कि उन्होंने इतना बड़ा नीलम पहले कभी भी नहीं देखा है. ये शायद 40 करोड़ साल पहले बना होगा।
नेशनल जेम ऐंड ज्वेलरी अथॉरिटी ऑफ श्रीलंका के प्रमुख, तिलक वीरसिंहे के अनुसार, “यहां मिला ये नीलाम बेहद खास है। ये दुनिया का सबसे बड़ा नीलम है और इसका आकार और कीमत देखकर हमें लगता है कि यह अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों और संग्रहालयों का ध्यान वापिस श्रीलंका की ओर खींचेगा।”