
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व अपनी ही पार्टी के लिए गले की हड्डी बने पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को रात्रिकालीन कर्फ्यू को लेकर घेरा है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए अभी से रैलियों और जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है। चुनाव में खुद को ज्यादा ताकतवर दिखाने के लिए लाखों की भीड़ जुटाई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ देश में कोरोना के नए वेरिएंट अमिक्रोन का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। वही चुनाव प्रचार के दौरान खुलेआम कोविड-19 काल का उल्लंघन देखने को मिला है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रन रात्रि कालीन कर्फ्यू लगा दिया है। जिसको लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर पार्टी पर निशाना साधा है।
आपको बता दें कि पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि,”रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना या सामान जनमानस की समझ से परे है। उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हम ईमानदारी से तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह में कुरान के प्रचार को रोकना है अथवा चुनाव शक्ति प्रदर्शन नहीं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि कोरोना के नए वेरियन के खतरों को देखते हुए रैलियों और रोड शो पर रोक लगा है और अगर अगर मुमकिन है तो चुनावों को भी टाला जाए। चुनाव आयोग ने यह भी कहा था कि अगर संभव हो क्योंकि जान है तो जहान है।