EntertainmentTrending
फिल्म ‘मिशन मजनू’ का टीजर हुआ जारी, जानिए कब रिलीज होगी मूवी
एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (siddharth malhotra) और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘मिशन मजनू’(‘Mission Majnu’) का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस जबरदस्त फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची ने किया है, जो 20 जनवरी 2023 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में रिलीज होगी।
मिशन मजनू एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ एक रॉ एजेंट का रोल निभाएंगे। टीजर में सिद्धार्थ पाकिस्तान में ही रह रहे भारतीय जासूस बने दिख रहे हैं, जो देश के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। वहीं, टीजर में रश्मिका मंदाना एक सीन में वेडिंग आउटफिट में नजर आ रही हैं। ये उनकी दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी। इसके पहले वह ‘गुडबॉय’ में नजर आई थीं। इसके अलावा फिल्म में कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, परमीत सेठी, जाकिर हुसैन और मीर सरवर भी हैं।