CM योगी का गोरखपुर दौरा आज, तीन अरब की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास
जनता को समर्पित करेंगे वही 2 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से बने उनवल नगर पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे।
नगर निगम की 215.97 करोड़, जीडीए की 62.84 करोड़ की योजनाएं शामिल
गोरखपुर: दिवाली(diwali) से पहले गोरखपुरवासियों (gorakhpur) को अरबों की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री योगी (cm yogi) आदित्यनाथ आज एक बार फिर अपने गृह जनपद गोरखपुर9gorakhpur) के दौरे पर हैं। दो दिवसीय गोरखपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जिले को तीन अरब ₹12000000 की योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निगम परिसर में नगर निगम की 215 करोड संतान विभाग और गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 62 करोड़ 84 लाख रुपए की प्रयोजनों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। वहीं बुधवार को 20 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से तैयार उनवल बाईपास को जनता को समर्पित करेंगे वही 2 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से बने उनवल नगर पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे।
दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाने का किया ऐलान
नगर निगम की 215 करोड़ योजनाएं शामिल
मुख्यमंत्री नगर निगम की 226 जीडीए की 54 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे इसमें 209 करोड़ 2800000 रुपए की नगर निगम की 188 विकास पर योजनाओं का शिलान्यास और छह करोड़ ₹900000 के 38 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन भवन के हाल में भी बैठेंगे यहां वह पार्षदों के साथ संवाद भी कर सकते हैं या दूसरी बार होगा जब मुख्यमंत्री ने सदन भवन हाल में बैठेंगे इसके बाद लोकार्पण करने आए मुख्यमंत्री ने हाल में बैठकर पार्षदों से बात की थी।