सोशल मीडिया पर सामने आया उर्फी जावेद का अतरंगी अवतार, फैन ने कहा – ”मैडम मैं तो इस ड्रेस का नाम ही नहीं समझ पा रहा हूं”
अपने अतरंगी लुक, अनोखे अंदाज और बोल्ड कपड़ों की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद(urfi javed) लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं। कभी उनके अतरंगी वीडियो तो कभी उनके बयान उनके मुसीबत में डाल देते हैं, लेकिन उर्फी तो उर्फी हैं। वे किसी की नहीं बस अपनी सुनती हैं। यही वजह है की इतनी ट्रोलिंग के बाद ही उर्फी अपने लिए आवाज उठानी जानती हैं। वहीं हाल ही में उर्फी का एक वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में उनका अवतार फैन्स को होश उड़ा रहा है।
इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की उर्फी वनपीस पहने नजर आ रही हैं। यह आउटफिट बीच से जगह जगह कटा हुआ है। वहीं खुले बालों में ये रंग उनपर काफी जंच रहा है। एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा मैडम मैं तो इस ड्रेस का नाम ही नहीं समझ पा रहा हूं। तो वहीं दूसरे ने कहा कोई जाए ना जाए, लेकिन इस बार आप जरूर मैट गाला पहुंच जाओगी।