
TrendingUttar Pradesh
नितिन गडकरी ने किया 84 कोसी परिक्रमा पथ की 5 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
गडकरी ने लगभग 8700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया
अयोध्या: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी आज अयोध्या पहुंचे।मौसम खराब होने के कारण वह तय समय से थोड़ी देरी में पहुंचे। शहर के जीआईसी मैदान में बने हेलीपैड से सीधे कार्यक्रम स्थल पर शिरकत की। तो वही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लगभग 8700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। जीआईसी मैदान में मंच पर सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 84 कोसी परिक्रमा पथ की पांच अलग-अलग परियोजनाओं समेत 67 किलोमीटर रिंग रोड बाईपास का शिलान्यास का तोहफा दिया।
इसके साथ ही सांसद लल्लू सिंह की मांग पर अयोध्या से अकबरपुर अयोध्या से सुल्तानपुर फोरलेन मार्ग की स्वीकृति भी प्रदान की। इसके साथ ही सहादतगंज अयोध्या धाम सरयू पुल तक हाईवे के किनारे साइकिल फुटपाथ,फुटपाथ, लाइटिंग व ड्रेनेज बनाने की भी मंजूरी दी। दरअसल उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास तथा निवेश को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या में आज 8700 करोड़ रुपये की लागत वाली 269 किमी कुल लंबाई की 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी तथा भीड़ को व्यवस्थित करने में सुगमता होगी।