EntertainmentTrending

फिल्म ‘वैदेही’ की शुरू हुई शूटिंग, जानिए किस लिए ख़ास हैं ये फिल्म …

एंटरटेमेंट डेस्क :  फिल्म ‘वैदेही’ की शूटिंग आज यानी शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खेकड़ा कस्बे में शुरू हो गई है। ये फिल्म आजादी के बाद सबसे बड़े धर्म परिवर्तन और 1981 में तमिलनाडु के मीनाक्षीपुरम में हुए निर्मम हत्याकांड पर आधारित है। बता दें कि ‘वैदेही’ को आज भी पूरे देश में इसलिए याद किया जाता है, क्योंकि उसकी निर्मम तरीके से की गई हत्या उस समय के सभी प्रमुख अखबारों की लीड बनी थी। इस पर कई काव्य संग्रह तक लिखे जा चुके हैं।

ये भी पढ़े :- KBC 14 के मंच पर दिखा अमिताभ बच्चन का ‘डॉन’ मूवी वाला अवतार, देखें मजेदार वीडियो ….

आर्यखंड टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक तेजपाल सिंह धामा का कहना है कि ‘वैदेही’ के पूरे परिवार ने क्रूर अत्याचारियों के दबाव में आकर अपना मूल धर्म त्याग दिया था, लेकिन 9 वर्ष की इस बालिका ‘वैदेही’ ने मरते दम तक गायत्री जाप नहीं छोड़ा। उसने हत्यारों के सामने घुटने नहीं टेके और धर्म परिवर्तन नहीं किया। इसके बाद अत्याचारियों ने उसे जिंदा जला दिया था। फिल्म में धर्म की बलिवेदी पर प्राण देने वाली ऐसी मासूम अमर बलिदानी की भूमिका खेकड़ा की बेटी कक्षा 7 की छात्रा तमन्ना आर्या निभा रही हैं। वैदेही फिल्म के निर्देशक सावन वर्मा हैं, जबकि इसकी पटकथा खेकड़ा की ही बेटी निधि धामा ने लिखी है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: