
हैदराबाद भाग्यनगर जरूर बनेगा – योगी
तो ब्राह्मण हितैषी हैं ,ना हिंदू हितैषी हैं यह सिर्फ तालिबान के हितैषी हैं ।
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर विपक्ष पर हमला बोला । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव के साथ बसपा कांग्रेश आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम सहित तमाम दलों के नेताओं को कटघरे में लेते हुए कहा कि यह ना तो ब्राह्मण हितैषी हैं ,ना हिंदू हितैषी हैं यह सिर्फ तालिबान के हितैषी हैं ।
सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश 12:00 बजे सोकर उठते हैं फिर मित्रों के साथ बैठक करते हैं फिर साइकिलिंग करते हैं तो राजनीति में उनके पास समय नहीं है वह एक बड़े बाप के बेटे हैं ऑस्ट्रेलिया में दीप खरीदें होंगे वहां मौजूद आएंगे खूब घूमेंगे मुझे खुशी होगी कि यूपी के एक व्यक्ति अप्रवासी भारतीय हो गया और वह प्रदेश चलाने की बात कर रहे हैं।
पूर्ववर्ती सरकारों को कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार की यह सबसे बड़ी उपलब्धि होगी कि हमने प्रदेश को कानून व्यवस्था के लिए देश के लिए एक नजीर पेश की। कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जिनकी जांच चल रही है अखिलेश जी जब तक सो कर उठते हैं तब तक कार्रवाई हो चुकी होती है और वह दिन भर कार्रवाई होने की बात कहते रहते हैं चिल्लाते रहते हैं ।
ओवैसी पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो कश्मीर में रहा है कभी उस पर दुख कल लेते आज प्रदेश में आकर दुखों की बात करते हैं। लखीमपुर में हुई हिंसा का राजनीतिकरण वही कर रहे हैं जो तालिबान का समर्थन करते हैं लखीमपुर में हिंदू और सिक्खों को लड़ा रहे हैं।
हैदराबाद भाग्यनगर जरूर बनेगा-योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी द्वारा अयोध्या को फैजाबाद कहने पर कहा कि ओवैसी केवल सपना देखते रहे अयोध्या तो अयोध्या ही रहेगी लेकिन हैदराबाद भाग्यनगर जरूर बनेगा।
अब्बा जान विषय पर बोलते हुए मुख्यमंत्री हो गया दिना ने कहा कि यह संसदीय शब्द नहीं है इन्हें मुस्लिम वोट चाहिए लेकिन अब्बा जान से परहेज पहले सभी धर्म सरकार बनाती थी लेकिन हिंदू पर्व दंगों की भेंट चढ़ जाता था गोल टोपी पहनकर इफ्तार करते थे खुद को यदुवंशी कहते थे और जन्माष्टमी को थानों में बैन कर दिया हमने फिर से से शुरू किया है।