दिल्ली में रेड लाइट पर गाड़ी बंद करने का इस तारीख से शुरू होगा दूसरा चरण
दिल्ली। बढ़ते प्रदूषण को लेकर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा केंद्र व राज्यों को फटकार के बाद इसको लेकर प्रशासन हरकत में आना शुरू हो गया है। इसी के चलते एयर क्वालिटी कमीशन के सम्बंध में आज राज्यों की बैठक की गई। इस बैठक में सभी राज्यों ने प्रदूषण को लेकर अपनी अपनी बात रखी ।
आसार है इस बैठक के अंतर्गत ज्वाइंट एक्शन प्लान बनाया जाएगा। जिससे प्रदूषण के होने वाले नुकसान से राज्य और राजधानी दोनों को बचाया जा सकता है। इसी दौरान दिल्ली सरकार ने कहा है कि, वह वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए 19 नवंबर से रेड लाइट आन, गाड़ी ऑफ अभियान दोबारा शुरू किया जाएगा। यह तीन दिसंबर तक चलेगा। वही दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि, एयर क्वॉलिटी कमीशन से एक ऐसे सर्वसम्मत उपाय तक पहुंचने की उम्मीद है जिसका सभी राज्य अपने क्षेत्रों में पालन करेंगे और राजधानी को प्रदूषण से बचाया जा सकेगा।