उद्धव-राणे के बीच नही थम रहा बवाल, शिवसेना की तालिबान से की बराबरी
बीजेपी नेता जगन्नाथ सरकार ने कहा कि शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार तालिबान से कम नहीं है।
नई दिल्ली : जब से नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयान दिया है तब से ही बीजेपी से लेकर शिवसेना तक के अलग-अलग राजनेताओं के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक बयान सामने आया है बीजेपी नेता जगन्नाथ सरकार का जिनका यह मानना है कि शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार तालिबान से कम नहीं है।
सरकार ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा कि यह गिरफ्तारी ‘असंवैधानिक ‘है। ‘कानून संविधान के अनुसार लागू होते हैं ,लेकिन महाराष्ट्र सरकार जानबूझकर ऐसा काम कर रही है। उन्होंने इसी वक्तव्य में महा विकास आघाडी सरकार को तालिबान से मिला डाला। अब इस बयान पर भी शिवसैनिक काफी गुस्सा हो गए और जगन्नाथ सरकार के खिलाफ बयानबाजी चालू कर दी और सरकार से जगन्नाथ को मंत्रिमंडल से हटाने तक की मांग कर ली।
अब राणे को जमानत मिल चुकी है। कोर्ट ने मंत्री जी को 31 अगस्त व 13 सितंबर को पूछताछ के लिए रत्नागिरी थाने में मौजूद रहने को भी बोला है वैसे इस गिरफ्तारी पर अकेले जगन्नाथ सरकार नहीं बल्कि जेपी नड्डा तथा देवेंद्र फडणवीस भी काफी कुछ बोल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: पंजाब के सियासी घमासान में कांग्रेस हाईकमान की दखल, सिद्धू सलाहकारो से नाखुश हैं सोनिया