
यूपी में घटने लगे दैनिक मामले, 24 घंटे में 18,125 नए संक्रमित केस आए सामने
कोरोना संक्रमण को चौतरफा घेरने की योगी सरकार की रणनीति का असर दिखने लगा है। बीते 12 दिनों के दौरान यूपी में कोविड संक्रमण के 1,03,313 सक्रिय केस कम हुए हैं। 30 अप्रैल को यूपी में कोरोना संक्रमण के कुल 3,10,783 सक्रिय केस थे, जिनकी संख्या बुधवार को घटकर 2,06,615 रह गई है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने SGPGI में कराई MRI जांच
बीते 24 घंटे के दौरान यूपी में जहां कोरोना संक्रमण के 18,125 मामले सामने आए, वहीं कोविड से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 26,712 है। हालांकि कोविड के कारण मौतों के आंकड़े अब भी चिंता का विषय बने हुए हैं। राज्य में 24 घंटे में 329 लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया है। अब तक प्रदेश में कुल 16,369 लोगों की जान कोरोना ने ले ली है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 13,40,251 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में रिकवरी रेट 85.7 प्रतिशत है। मंगलवार को प्रदेश में 2,45,986 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक प्रदेश में कुल 4,36,51,487 सैंपल्स की जांच की गई हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी सरकार देगी होम आइसोलेशन के मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश के 97 हजार राजस्व गांव में चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है। इस अभियान के तहत अब तक चार लाख से अधिक कोविड लक्षणयुक्त लोगों की पहचान की गई है। प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू के साथ गांवों में संचालित विशेष जांच अभियान ने कोविड संक्रमण को थामने की दिशा में सकारात्मक परिणाम दिए हैं।