Trending

फिल्म ‘ए जिंदगी’ को राजस्थान सरकार ने किया टैक्स फ्री, निर्माता ने किया धन्यवाद

राजस्थान :  आज रिलीज हुई फिल्म ‘ए जिंदगी ‘ को राजस्थान सरकार ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। फिल्म के रिलीज इस फिल्म का राजस्थान सरकार ने स्वागत किया और इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया गया है। इस फिल्म में बेहद संजीदा,भावुक और जागरूक विषय को दर्शाया गया है।

ये भी पढ़े :- आतंकवाद विरोधी अभियान में शहीद हुए सैन्य श्वान जूम को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, सैन्य अधिकारी ने कहा – यह बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा

फिल्म के निर्माता शिलादित्य बोरा(Shiladitya Bora) ने कहा, “हम इस नेक पहल और उनके सहयोग  के लिए राजस्थान सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं। इसे टैक्स-फ्री बनाने से अधिक लोगों को प्रेरणा,दिलासा और इस डर से उबरने में मदद मिलेगी जो जिंदगी से हताश हो जाते है, ये फिल्म उनके लिए एक उम्मीद की किरण से कम नही हैं।”

ये भी पढ़े :- हादसा ! पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर BMW और कंटेनर की टक्कर, 4 लोगों की मौत

‘ए जिंदगी’ डॉक्टर, नर्स और तमाम मेडिकल फ्रंटलाइनर के जज्बे को दिखाती है, इस फ़िल्म में एक्ट्रेस रेवती एक ग्रीफ काउंसेलर का किरदार निभा रही हैं। जो मरीज को दर्द से उभरने में मदद करती हैं। इस फिल्म की कहानी विनय और उससे जुड़े लोगों के दर्द के इर्द-गिर्द घूमती हैं जो ऑर्गन डोनर की खोज कर रहे हैं। सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म प्यार, उपचार और आशा जैसे सवेंदनशील विषयों का मेल हैं। ये फिल्म 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: