
नालंदा ओपेन विश्वविद्यालय में इस तारीख से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया, जानिए कैसे कर सकते है आवेदन
पटना। पटना(patana) की नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी(Nalanda Open University) ने इस साल के एडमिशन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन दोनों ही तरह से किये जा सकते है. यूनिवर्सिटी ने नामांकन आनलाइन व आफलाइन दोनों ही मोड को खोल रखा है. एडमिशन सम्बन्धी जानकारी साझा करते हुए यूनिवर्सिटी की कुलसचिव डा. नीलम कुमारी ने बताया कि, ”वर्ष 2022 शैक्षणिक सत्र के लिए सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम, इंटरमीडिएट, स्नातक, बीबीए, बीसीए, पीजी डिप्लोमा, पीजी, एमसीए, एमलिस, बीलिस आदि कोर्स के प्रथम वर्ष में नामांकन के लिए पांच जुलाई से 31 अगस्त तक आनलाइन एवं आफलाइन नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।”
ये भी पढ़े :-अमरावती हत्याकांड : पांच आरोपी हुए गिरफ्तार, इस तारीख तक पुलिस हिरासत में रहेगे कैद
एडमिशन के लिए सीट की कोई लिमिट नहीं
नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में किसी पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने को लेकर कोई सीट की कोई सीमा नहीं है। पाठ्यक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी एनओयू की वेबसाइट www.nalandaopenuniversity.com और www.nou.ac.in पर ली जा सकती है। इसके आगे कुलसचिव ने बताया कि, ” आनलाइन नामांकन के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर पूरी प्रक्रिया करेंगे। आफलाइन नामांकन के लिए 500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट एनओयू के नाम से बनवाकर गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान भवन के कार्यालय या किसी भी स्टडी सेंटर में जाकर नामांकन प्राप्त कर सकते है।”
ये भी पढ़े :-बिहार में सिलेंडर के दामों में आई गिरावट, डिलीवरी लेने से पहले जरूर देख ले रेट सूची
छात्रों को नामांकन शुल्क में मिलेगी इतनी छूट
कुलपति प्रो. केसी सिन्हा ने बताया कि, ”नालंदा ओपन विश्वविद्यालय छात्राओं को नामांकन शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट दे रहा है। साथ ही यहां से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाले सभी लाभ लिए जा सकते हैं। नामांकन को लेकर किसी प्रकार की पूछताछ के लिए विश्वविद्यालय की ओर से हेल्पलाइन नंबर 9341508577, 9341508580 जारी किए गए है।”