
एक दिन में आपकी रंगत बदल देगी ये होममेड क्रीम, जानिए क्या है बनाने का तरीका
साफ रंगत हर किसी की चाह होती है। लेकिन प्रदूषण , सीबम , डेड स्किन सेल्स की वजह से आपका रंग आम प्राकृतिक रंग से ज्यादा गहरा हो जाता हैं । लेकिन आज हम आपके लिए किचन कुछ आम चीजों से बनी एक ऐसी होममेड क्रीम लेकर आये है जो आपके प्राकृतिक रंग को बनाये रखने का काम करेगी। इस क्रीम से आपके चेहरे में एक दिन के अंदर आपको रिजल्ट देंखने को मिलेगा। आइए जानते है इस क्रीम को आप कैसे तैयार कर सकते है।
सामग्री
1/4 चौथाई कप चावल
1 कप कच्चा दूध
1.5 गिलास पानी
1 चम्मच गुलाबजल
1 चम्मच ग्लिसरीन
ऐसे बनाये होममेड क्रीम
आप एक बर्तन ले उसमें पानी और चावल डाल कर धीमी आंच पर पकने के लिए रख दे।
चावल जब आधा पक चुका तो इसमें कच्चा दूध डाल दे।
अब इस मिश्रण को 5 से 7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाए और फिर उतारकर ठंडा होने के लिए रख दें।
ठंडा होने पर इसमें गुलाबजल डालकर इसे पीस ले
पेस्ट बनने पर इसमें 1 चम्मच ग्लिसरीन, 1 विटामिन-ई कैप्सूल और 1 चम्मच बादाम तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।