![](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-26-at-10.35.28-PM-720x470.jpeg)
दोस्त की शादी की सालगिरह का केक राष्ट्रपति ने घर जाकर कटवाया
महामहिम रामनाथ कोविंद अपनी धर्मपत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाती के साथ अपने गहरे मित्र कानपुर कपड़ा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष केके अग्रवाल से मिलने उनके गोल्फ कोर्स स्थित निवास स्थान पहुंचे। बीमार दोस्त का हालचाल पूछने के बाद राष्ट्रपति ने दोस्त की 51 वीं शादी की सालगिरह को केक काटकर यादगार बना दिया।
मित्र और उनकी पत्नी वीणा अग्रवाल को गिफ्ट भी दिए। इस दौरान घर में एक जश्न जैसा माहौल हो बन गया । राष्ट्रपति अपने मित्र अग्रवाल के घर करीब डेढ़ घंटे रुके। आपसी शिष्टाचार भेंट के बाद केके अग्रवाल और पुराने मित्र मधुसूदन गोयल के साथ अलग कमरे में एक घंटा तक बीते दिनों की यादें ताजा कीं।
बीमार चल रहे मित्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और फिर जल्द ही आने की बात कहकर करीब पौने 8 बजे राष्ट्रपति सर्किंट हाउस के लिए रवाना हो गए है। केके अग्रवाल के बेटे विकास अग्रवाल ने बताया कि ऐसा लगा ही नहीं कि वह देश के राष्ट्रपति है।
पूरा पारिवारिक माहौल था। पिता और राष्ट्रपति ने तालियां बजा बजाकर पुराने दिनों की यादें ताजा कीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ इन मीठे पलों के गवाह घर के सभी लोग मौजूद रहे। उनके दोस्त ने बताया कि ये मुलाकात हमेशा याद रहेगी।