
अग्निपथ योजना के खिलाफ राकेश टिकैत ने की देशव्यापी आंदोलन की घोषणा, इस तारीख से शुरू होगा प्रदर्शन
हरियाणा : केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर देश भर में आक्रोश है. ऐसे में अब भाकियू विरोध में शामिल हो गयी है, भाकियू(Bhakiyu) के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत(Rakesh Tikait) ने आंदोलन की घोषणा की है. भाकियू 24 जून से जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन की शुरुआत करने जा रही है. राकेश टिकैत यहां संजय विहार कालोनी में पहुंचे कर पत्रकारी वार्ता की है.
ये भी पढ़े :- राजधानी लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बारिश के बाद कुछ इलाकों में बढ़ी उमस
इसके आगे बोलते हुए भाकियू के अध्यक्ष ने कहा कि, ”अग्निपथ योजना के बारे में सरकार को स्पष्ट गाइडलाइन जारी करनी चाहिए। हर रोज नियम बदल रहे हैं। इस योजना को लागू करने से पहले सरकार को बात करनी चाहिए थी। सरकार इस योजना के तहत 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना में भर्ती करने का दावा कर रही है। इससे भ्रष्टाचार व्याप्त होगा। नौजवान चार साल बाद बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि 18 साल की उम्र से अधिक वालों को मिलिट्री की ट्रेनिंग दीजिए, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि वह बेरोजगार हो जाए। चार साल बाद यह नौजवान क्या करेंगे। इस बारे में भी सरकार को स्पष्ट करना चाहिए।”
ये भी पढ़े :- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बिहार के योग शिविरों में दिखा सियासी रंग, योग करने से कतराते नजर आये जदयू नेता
आंदोलन में शामिल सरकार के लोग : टिकैत
राकेश टिकैत ने बोला कि, ”युवा आंदोलन कर रहे हैं। इसके बीच में सरकार के लोग ही उपद्रव फैला रहे हैं। युवाओं को ऐसे लोगों से भी सचेत रहने की जरूरत है। आंदोलन में शामिल युवाओं पर मुकदमें दर्ज हो रहे हैं। सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। सरकार बातचीत करें और अग्निपथ योजना पर स्पष्ट गाइडलाइन जारी करें। निजी कंपनियों के नौकरी देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि युवाओं को दस-12 हजार रुपये की नौकरी मिलेगी। श्रम कानूनों तक का पालन सरकार नहीं करा पा रही है।”