
शार्ट सर्किट की वजह से लगी टेलीकॉम की दुकान में भयंकर आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख
झबरेड़ा। उत्तराखंड के झबरेड़ा कस्बा की एक टेलीकाम की शॉप में हुए शार्ट सर्किट से भयंकर आग लग गयी। जिसकी चपेट में आने से दुकान का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। झबरेड़ा स्थित अमर जवान चौक के पास के गांव भगतोवाली के रहने वाले मेहताब टेलीकाम की दुकान है।
मेहताब हर रोज रात को दुकान बंद कर के चला जाता था। रोज की तरह उस दिन भी वजह दुकान बंद कर घर को ओर निकला था। तभी एक बच्चे ने शटर के अंदर से धुआं निकलता देख बराबर में स्थित चरण प्रिंटिंग प्रेस के दुकानदार चरण को इस बात की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर चरण में दुकान पर पहुंच कर देखा तो दुकान के अंदर आग लगी हुई थी।
गांव वासियों ने इस बात की सूचना जल्द से जल्द दुकान मालिक मेहताब दी। मेहताब ने दुकान पर पहुंचकर दुकान का शटर खोला तो देखा कि अंदर भयंकर आग लगी हुई है। लोगों की मदद से आग को बुझा तो दिया गया परंतु दुकान में रखा टेलीकाम का सारा सामान मोबाइल आदि जलकर राख हो गए।
दुकानदार मेहताब ने बताया कि, ” शार्ट सर्किट से आग लगने पर उनकी दुकान में रखे सभी मोबाइल और कीमती ऐसेसरीज जलकर राख हो गई हैं। उन्हें लगभग 25 लाख का नुकसान हो गया है।”