India - WorldTrendingworld

मैक्सिको में खुलेआम चला मौत का तांडव, अंधाधुंध फायरिंग में मेयर समेत इतने लोगों की हुई मौत

इंटरनेशनल डेस्क :  पश्चिमी देशों में फायरिंग की घटना आम हो चली है। वहीं अब मैक्सिको में बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 18 लोगों को मौत की नींद सुला दी।

फायरिंग की इस वारदात में मैक्सिको सिटी के मेयर की भी मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, संगठित अपराध से जुड़े बंदूकधारियों ने दक्षिण पश्चिम मेक्सिको के सैन मिगुएल तोतोलापन में सिटी हॉल और पास के एक घर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।

ये भी पढ़े :- Home Minister visits Sikkim : अमित शाह आज करेंगे डेयरी सहकारी सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

फायरिंग की घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिनमें सिटी हॉल की दिवारों पर गोलियों के सैकड़ों निशान नजर आ रहे हैं। हॉल की खिड़कियों के कांच भी टूटे हुए हैं।वहीं हमले के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई भी कि लेकिन बंदूकधारी भागने में कामयाब रहे। अब चप्पे-चप्पे पर नाकेबंदी की गयी है।

हालांकि अबतक एक की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस इसे सुनियोजित साजिश मान रही है। इधर, आपराधिक समूह लॉस टकीलेरोस ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में बुधवार के हमले की जिम्मेदारी ली है, हालांकि स्थानीय अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: