
मध्य प्रदेश : 24 घंटे में कोरोना के 800 से कम मामले हुए दर्ज
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती देखी जा सकती है क्योंकि मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों के अंदर मात्र 718 पॉजिटिव मामले ( Less than 800 cases ) पाए गए हैं जबकि 38 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई । फिलहाल मध्यप्रदेश में कोरोना के 11344 एक्टिव मामले हैं, वही देखा जाए तो सबसे कम मामले मध्यप्रदेश के इंदौर से दर्ज किए गए हैं जिले में 223 कोरोना संक्रमित निकले। भोपाल में 171, ग्वालियर में 13 और जबलपुर में 61 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

0.8 प्रतिशत पहुंचा पॉजिटिविटी रेट
जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 1 दिन के अंदर 81000 लोगों के टेस्ट किए गए हैं इसी के साथ पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 0.8 पहुंच चुका है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मानें तो अगर पॉजिटिविटी रेट 5% भी होता तो इसका मतलब कोरोना से नियंत्रण पाया जा चुका है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी छूट दी जा रही है लेकिन उसके साथ आगामी 15 दिनों तक कर्फ्यू जारी रहेगा.
यह भी पढ़े : सहकारी समिति ने तय किए डीएपी खाद के दाम, ना मानने पर होगी कार्यवाही
इन जगहों पर पूरी सावधानी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इंदौर भोपाल और जबलपुर में अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बरकरार है जिसके कारण वहां पूरी सावधानी बरती जा रही है. कोरोना के आज के मामलो को देखते हुए उन्होंने कहा, ” मैं प्रदेश की जनता का सहयोग देने के लिए ह्रदय से धन्यवाद देता हूं.”