
उत्तराखंड के चमोली में बिक रहा सबसे महंगे दाम पेट्रोल – डीजल, जानिए बाकी की जगह के दाम ?
देहरादून : उत्तराखंड(Uttarakhand) में बीते एक माह से ज्यादा वक्त से पेट्रोल और डीजल(petrol and diesel) की कीमतों ठहराव बना हुआ है. शुक्रवार 20 मई के बाद से अभी तक कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया. सात अप्रैल से पेट्रोल और डीजल के दाम राज्य में स्थिर हैं। राज्य में सबसे महंगा पेट्रोल चमोली जिले में राजधानी देहरादून(Dehradun) में पेट्रोल (इंडियन आयल) 103 रुपये 73 पैसे में मिल रहा है। डीजल (इंडियन आयल) के दाम 97 रुपये 34 पैसे हैं। वहीं राज्य में सबसे महंगा पेट्रोल चमोली जिले में मिल रहा है।
पेट्रोल डीजल की कीमत हर सुबह छह बजे बदलती हैं, तेल की कीमतें हर सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे तेल की नई कीमतें लागू होती हैं। कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन व अन्य चीजें जोड़ने के बाद दाम तय होते हैं। पेट्रोल पंप चलाने वाले खुदरा कीमतों पर ग्राहकों को करों और अपना मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल देते हैं।
ये भी पढ़े :- चारधाम यात्रा पर नहीं थम रहा यात्रियों के उपर का संकट, केदारनाथ में हार्ट अटैक से दो श्रद्धालुओं की हुई मौत
इस तरह से जाने अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत
पेट्रोल और डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिये भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग होता है। इसके लिए आपको आईओसीएल की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां शहर का कोड मिल जाएगा।
जिला- पेट्रोल- डीजल
देहरादून – 103.73 – 97.34
चमोली- 106.50 – 99.96
नैनीताल- 102.93 – 96.62
चम्पावत – 104.71 – 98.32
अल्मोड़ा – 103.99 – 97.56
पिथौरागढ़ – 105.81 – 99.24
बागेश्वर – 104.45 – 98.06
ऊधमसिंह नगर – 103.31 – 97.00