
कानपुर: ज़ीका वायरस ने बढ़ाई चिंता, मुख्यमंत्री ने दिए अधिकारियों को आदेश
वायरस से संक्रमित महिला में नहीं है कोई लक्षण
कानपुर : यूपी के जिला कानपुर में कोरोना के बाद जीका वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कानपुर में अभी तक 11 लोगों में जीका वायरस की पुष्टि हुई है जिसमें पांच महिलाएं शामिल है। जनपद में जीका वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज टीम के अधिकारियों के साथ बैठक का जीका वायरस को लेकर समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा जांच करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू की टेस्टिंग और तेज की जाए आश्वस्त लोगों के उपचार के लिए अस्पतालों में प्रबंध किए जाएं। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य की सतत निगरानी के लिए स्वच्छता इनर्टाइजेशन और फॉकिंग का कार्य लगातार करने रहने के आदेश दिए।
गौरतलब है कि कानपुर में अलग-अलग मोहल्लों में जीका वायरस मिलने से हड़कंप मचा हुआ। अब तक गिरा लोगों की पुष्टि हुई है जिसमें से 5 महिलाएं तीन एयरफोर्स कर्मी समेत गिरा लोग शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि जीका वायरस का स्रोत नहीं मिल सका है। जबकि जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को लगातार उस क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया है।
वायरस से संक्रमित महिला में नहीं है कोई लक्षण
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि जिन महिलाओं के टेस्टिंग सैंपल लिए गए थे उनमें से किसी भी महिला में जिका वायरस के लक्षण नहीं है फिर भी उन्हें निगरानी में रखा गया है। जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि श्याम नगर में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग कराई जाए जिससे जिका वायरस के बढ़ते दायरे को रोका जा सके। आपको बता दें कि लाल कुर्ती, काकोरी, लाल बंगला ,काजी खेड़ा ,ओम पुरवा आदि इलाकों में जिका वायरस के संक्रमित मिल चुके हैं।