TrendingUttar Pradesh

लखनऊ : सडक हादसे में राज्यमंत्री रामकेश निषाद के भतीजे की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

लखनऊ : जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद(Ramkesh Nishad) के भतीजे की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह खेत से घर लौट रहा था कि अचानक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। परिवार के लोग उसे लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ(Yogi Adityanath) और उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य(Keshav Prasad Maurya) ने दु:ख जताया है।

ये भी पढ़े :- लखनऊ : STF की बड़ी कार्यवाही, PFI के तीन सदस्य हुए गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा …

बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के पशु बाजार के पास जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद का 23 वर्षीय भतीजा रोहित पुत्र शिवनारायण खेत की रखवाली करके घर लौट रहा था। उसी दौरान एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार रोहित को टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर परिजन गंभीर हालत में रोहित को बांदा ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्‍टर्स ने उस को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़े :- गुजरात दौरा : सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया पीएम मोदी का किया स्वागत, रोड शो जारी, देखे तस्वीरें 

सीएम-डिप्‍टी सीएम ने किया ट्वीट

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंत्री रामकेश निषाद लखनऊ से बांदा के लिए रवाना हो चुके हैं। आज उनके भतीजे का पोस्टमार्टम होगा और उसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, सीएम योगी और डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने ट्वीट करते हुए घटना पर शोक व्‍य‍क्‍त किया और परिजनों को सांत्‍वना दी।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: