फैन्स पर चला ‘डॉक्टर जी’ का जादू, पहले वीकेंड में की इतनी करोड़ की कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क : आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म ने पहले दिन 3.87 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं शनिवार को 5.22 करोड़ रुपये की कमाई की। जबकि तीसरे दिन 5.50 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े :- बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’, वीकेंड पर बस की इतनी कमाई
सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए आयुष्मान खुराना को जाना जाता है। इसी क्रम को जारी रखते हुए अभिनेता आयुष्मान खुराना ‘डॉक्टर जी’ के जरिए एक बार फिर लीक से हटकर अपना किरदार चुना जो लोगों पर गहरी छाप छोड़ता नजर आ रहा है।
इस फिल्म ने शुक्रवार को रिलीज होते ही 3.5 करोड़ का बिजनेस किया था। जो मेकर्स ने लिए राहत की खबर थी। अब दूसरे दिन फिल्म की कमाई ने उछाल दर्ज किया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को 5.1 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 8.6 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपये का है। माना जा रहा है कि रविवार के दिन छुट्टी की वजह से डॉक्टर जी अच्छा बिजनेस कर सकती है।