The Kerala Story टैक्स फ्री करने पर शिवपाल यादव की कड़ी प्रतिक्रिया, कह दी ये बात
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सिनेमा व साहित्य का प्रयोग अपने जहरीले एजेंडे को देश पर थोपने के लिए न करें।
'मनोरंजन' को 'मनोरंजन' के लिए छोड़ दें और सिनेमा व साहित्य का प्रयोग अपने जहरीले एजेंडे को देश पर थोपने के लिए न करें।
नफरत की कोख से उपजी कोई भी कला राष्ट्र और समाज के लिए विध्वंसकारी होगी।#TheKerlaStory— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) May 9, 2023
गौरतलब है कि आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया जाएगा। सीएम भी अपनी कैबिनेट के साथ 12 मई को ये फिल्म देखने के लिए जाएंगे। वहीं, फिल्म को अलग-अलग राज्यों में टैक्स फ्री करने पर विवाद हो रहा है। जबकि, पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने फिल्म को बैन भी कर दिया है।
सपा व एआईएमआईएम प्रवक्ता ने भी साधा निशाना
उधर, सपा के एक अन्य प्रवक्ता अमीक जामेई ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री कर दिया है। वह अब एक काम और करें, जो बेरोजगार शिक्षक अभ्यर्थी खुदकुशी कर रहे हैं, उनकी ओर भी ध्यान दें। वहीं, AIMIM के प्रवक्ता आसिम वकार का कहना है कि राज्य में स्कूल फीस, दूध-दही और रोड भी टैक्स फ्री कीजिए, जिससे प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा।