
The Kashmir Files विवादों में आए IAS नियाज खान, कहा- मुस्लिमों की हत्याओं पर भी बनाएं फिल्म
कश्मीरी पंडित की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब मध्य प्रदेश के एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी नियाज खान भी बैंडबाजे पर कूद पड़े हैं। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ”निर्माताओं को देश के कई राज्यों में मुसलमानों की हत्याओं पर भी फिल्म बनानी चाहिए.” मुसलमान इंसान हैं, कीड़े नहीं।
गौरतलब है कि आईएएस नियाज खान ने द कश्मीर फाइल्स पर कुछ ट्वीट किया था। उन्होंने पहले ट्वीट किया, “मैं अलग-अलग मौकों पर मुसलमानों के नरसंहार को दिखाने के लिए एक किताब लिखने की सोच रहा हूं।” ताकि निर्माता कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में बना सकें। ताकि अल्पसंख्यकों के दर्द और पीड़ा को भारतीयों के सामने लाया जा सके।
नियाज खान ने एक और ट्वीट किया- कश्मीर की फाइल ब्राह्मणों का दर्द दिखाती है। उन्हें पूरे सम्मान के साथ कश्मीर में सुरक्षित रहने दें। निर्माता को कई राज्यों में बड़ी संख्या में मुसलमानों के नरसंहार को दर्शाने वाली फिल्म भी बनानी चाहिए। मुसलमान कीड़े नहीं बल्कि इंसान और देश के नागरिक हैं।