मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक ने कहा जल्द ही पूरा होगा अखंड भारत का सपना
नई दिल्ली : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने कहा कि, “अखंड भारत का सपना जल्द ही पूरा होगा। पाकिस्तान अपनी अंदरूनी लड़ाई से जूझ रहा है उसके कई टुकड़े होंगे। फिर सभी का भारत में विलय होगा।” स्वतंत्रता दिवस समारोह में तुर्कमान गेट के सामने वह ध्वजारोहण के बाद मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
एमआरएम द्वारा आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया। बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां भी मौजूद रहीं। लोगों को मुंह मीठा कराने के साथ ही इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर इंद्रेश कुमार ने पर्यावरण की रक्षा, जल संरक्षण तथा महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने का लोगों को संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि सुरक्षित पर्यावरण हमारी अगली पीढ़ी को सुरक्षित रखेगा। इसलिए ज्यादा संख्या में पेड़ों को लगाएं और जल की भी बचत करें। उन्होंने भीड़ और हिंसा की बात करते हुए कहा कि चाहे इंसानों और पशुओं के साथ हुई हिंसा नाजायज है।
इंद्रेश कुमार ने कहा कि, देश में गाय के साथ एक बड़े वर्ग द्वारा हिंसा हो रही है। जिसे पूरी तरह से रोकना चाहिए। इस मौके पर एमआरएम के क्षेत्रीय संयोजक डा. इमरान चौधरी और प्रदेश संयोजक हाफिज साबरीन, अमीर नवाब, इरफान मिर्जा, शाकिर हुसैन,सोनू पहलवान, विनीत गुप्ता, चरण सिंह, साबिर, शाहीन सैनी, अमतूल और मास्टर मकसूद सहित कई लोग मौजूद रहे।