
देहरादून समेत कई इलाकों में खिली धूप, जानिए मौसम का हाल
सुहावने मौसम में तीर्थ यात्रियों को यात्रा में हुई आसानी
पहाड़ों में मौसम में बदलाव अक्सर देखने को मिलता है। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में धूप खिली है तो कहीं पर बादल छाए हैं। वहीं, मौसम विभाग की ओर से अभी तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। देहरादून समेत कई इलाकों में खिली धूप|
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/good-news-for-the-youth-who-are-waiting-for-the-recruitment-for-a-long-time/
गौरतलब यमुनोत्रीधाम सहित यमुना घाटी मे देर रात को आसमान में तेज गर्जना के साथ बारिश की बौछारें पड़ीं है, जिससे माहौल में ठंडक बनी हुई है। लेकिन सुबह होते ही मौसम में बदलाव से धूप खिल गई थी। सुहावने मौसम के साथ जानकीचट्टी से श्रद्वालु यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुए।
वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में मौसम साफ बना हुआ है। साथ ही केदारनाथ यात्रा मार्ग भी सुचारू है। चमोली में भी मौसम साफ है जिस कारण तीर्थ यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी। बदरीनाथ धाम में सुबह 6-9 बजे तक 455 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। इन दिनों पितृ तर्पण के लिए बदरीनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। साथ ही ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर टिहरी जिले के 11 ग्रामीण सड़क मार्ग यातायात के लिए बाधित चल रहे हैं।
अंत में एक तरफ जहां गढ़वाल में मौसम साफ बना हुआ है तो वहीं, कुमाऊं के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। पिथौरागढ़, टनकपुर, लोहाघाट समेत अन्य इलाकों में बादल छाने से ठंडी हवाएं भी चल रही हैं।