
लखनऊ: यूपी कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर महराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा सरकार पर सेना और सैनिकों को अपनी राजनीति का मुद्दा बनाने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने ‘‘शौर्य के नाम पर वोट सेना के हितों पर चोट’’ नामक एक किताब भी लांच की।
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा से समझौता किया है। यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने ‘‘पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमिटी ऑन एस्टीमेट’’ की रिपोर्ट में बताई और कहा कि मोदी सरकार भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है। और सेना के हितों को नकार कर सरकार ने सेना के बजट में 60 साल की सबसे भीषण कटौती की है।
अपनी राजनीति के लिए सेना का इस्तेमाल
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने सेना की कुर्बानी सेना के शौर्य का इस्तेमाल अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए किया। “वन रैंक, वन पेंशन” के नाम पर धोखा, सेना के पदों को न भरना, सेना की मूलभूत सुविधाओं को भी छीन लेना, विसंगतियों को जानबूझकर नज़रंदाज करना, सिविलियन कर्मचारियों के मुकाबले सेना से भेदभाव करना, पूर्व सैनिकों के पुनर्वास व रोज़गार पर चोट पहुंचाना मोदी सरकार में सेना का मनोबल तोड़ने की साजिशों का हिस्सा है।