EntertainmentTrending

सिर्फ 75 रुपए में सिनेमाघरों में देख पाएंगे फिल्म ब्रह्मास्त्र, जानिए कब और कैसे ?

एंटरटेनमेंट डेस्‍क : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ सिनेमाघरों में नौ सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्‍म रिलीज के कुछ दिनों पहले ही खबरें आ रही हैं कि ब्रह्मास्त्र को बनाने में 410 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट खर्च हुआ है। ‘ब्रह्मास्‍त्र’ का बजट किसी भी बॉलीवुड फिल्म की तुलना में सबसे अधिक है। इसके बजट में प्रमोशन और थिएटर में लाने की कीमत नहीं शामिल है।

ये भी पढ़े :- ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, फिल्म में रश्मिका, कपिल के साथ इस अंदाज में नजर आएँगे कप्तान रोहित शर्मा

ब्रह्मास्त्र के मेकर्स ने इसे बड़े लेवल पर रिलीज करने का निर्णय लिया है। ब्रह्मास्त्र फिल्‍म को वर्ल्ड वाइड 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। इनमें 5000 इंडियन स्क्रीन और 3000 ओवरसीज स्क्रीन अलॉट की गई हैं। हालांकि, ब्रह्मास्त्र की मेकिंग से लेकर प्री-लॉन्च और स्क्रीन्स खरीदने में मेकर्स का काफी पैसा लग चुका है।

ये भी पढ़े :- पार्श्व गायक बंबा बक्या का निधन, एआर रहमान ने ट्वीट कर जताया शोक

75 रुपए में देख सकेंगे फिल्‍म

वहीं, 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) और पूरे देश के सिनेमाघर मालिकों ने एक दिन के लिए यानी 16 सितंबर को सभी फिल्मों का टिकट केवल 75 रुपये करने का फैसला लिया है। क्‍योंकि, फिल्‍म ‘ब्रह्मास्त्र’ नौ सितंबर को रिलीज हो रही है तो ऐसे में फैंस यह फिल्‍म भी 16 सितंबर को केवल 75 रुपये में देख सकेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: