
फ़िल्मी अंदाज में स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण पर पहुंचे डिप्टी सीएम, अधिकारियों को लगाई फटकार
डिप्टी सीएम ने ड्यूटी रजिस्टर को चेक करने पर कई डॉक्टरों के मौजूद न होने
सीतापुर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के गठन के बाद सरकार में डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक लगातार नायक फिल्म के तरह काम क्र रहे है | इसी के तहत प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे है | महमूदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारों की जमकल क्लास लगाई।
डिप्टी सीएम ने ड्यूटी रजिस्टर को चेक करने पर कई डॉक्टरों के मौजूद न होने पर फटकार लगाई। इसके अलावा बिना अनुमति के छुट्टी पर गए डॉक्टरों को फोन करके छुट्टी की वजह पूछी। डिप्टी सीएम ने अस्पताल के सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों को समय पर अस्पताल आने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एक्स-रे मशीन खराब होने की बात सामने आई। जिसे जल्द से जल्द ठीक कराने या फिर नई लगवाने के निर्देश भी उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए।