
साड़ी पहन कर उर्फी जावेद ने कूदी रस्सी, फैन्स ने कहा – बस करो अब…
टीवी के बाद अब सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। वे अपने अतरंगी आउटफिट्स को लेकर अक्सर ट्रोल की जाती हैं। बीते दिनों उनके एयरपोर्ट लुक को लेकर भी चर्चाएं की गईं थीं. वहीं अब उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है की वे साड़ी पहने रस्सी कूदती दिखाई दे रही हैं।
उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है की उर्फी फ्लोरल साड़ी में रस्सी कूदती दिखाई दे रही हैं। उनका ये अंदाज फैंस को तो बेहद पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा बस भी करो उर्फी तो दूसरे ने कहा चलो कुछ अलग तो किया। बता दें की उर्फी वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की लाइन लग गई है।
बता दें कि उर्फी जावेद ने टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। बीते दिनों वे जावेद अख्तर की पोती होना का दावा कर रही थीं, जिस वजह से वे सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही थीं। हाल ही में वे अपने नए म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं।