
दिल्ली : इस साल देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू के कुल 159 मामले सामने आए हैं। जिसमें जुलाई में करीब 26 मामले सामने आए हैं। इस बात की जानकारी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा आज (सोमवार) को एक रिपोर्ट में दी गई है। दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के कुल 159 मामले सामने आए हैं। जुलाई में 16 मामले सामने आए।
ये भी पढ़े :- नेशनल हेराल्ड मामला : ईडी के सामने पेश होगी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, दिल्ली में बढ़ाई गयी सुरक्षा व्यवस्था
रिपोर्ट के मुताबिक, दो जुलाई तक दिल्ली में डेंगू के 143 मामले दर्ज किए गए थे और नौ जुलाई को यह संख्या बढ़कर 153 हो गई। बताते चलें कि दिल्ली में इस साल जनवरी में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30 और जून में 32 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि जुलाई माह में नौ तारीख तक दस नए मरीज सामने आ चुके हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि शहर में मच्छर जनित इस बीमारी से अब तक मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़े :- कोरोना संक्रमित हुए बिहार सीएम नीतीश कुमार, किया गया होम आइसोलेट
दिल्ली में पिछले साल एक जनवरी से नौ जुलाई के बीच डेंगू के 38 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इस साल करीब चार गुना ज्यादा मामले सामने आए हैं। यह पांच साल में डेंगू के सर्वाधिक मामले हैं। 2017 में डेंगू के 77 मामले, 2018 में 36 मामले, 2019 में 27 मामले और 2020 में 22 मामले आए थे। डेंगू के ज्यादातर मामले आमतौर पर जुलाई से नवंबर के बीच सामने आते हैं, लेकिन पिछले साल यह अवधि मध्य दिसंबर तक खिंच गई थी। जबकि इस साल जनवरी में ही डेंगू के 23 मामले सामने आए थे।