Delhi

दिल्ली में बनने जा रहा देश का पहला ई-कचरा ईको पार्क, जानिए क्या कुछ होगा ख़ास ?

नई दिल्ली : दिल्ली विकास प्राधिकरण(Delhi Development Authority) ने देश के पहले ई-कचरा के लिए ईको पार्क बनाने में सामने आ रही आखिरी बाधा को लांघ लिया है। पार्क के लिए होलंबी कलां(Holambi Kalan) में प्रस्तावित करीब 20 एकड़ जमीन के भू-उपयोग को बदलने की रजामंदी दे दी गयी है।

वहीं अब दिल्ली सरकार(Delhi Government) इसे तैयार करने के लिए सलाहकार नियुक्त करेगी। योजना पार्क को अत्याधुनिक अवसंरचना यानि की स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर(State of Art Infrastructure) से लैस करने किया जाएगा। साथ ही अनौपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने अक्तूबर 2023 तक पार्क को तैयार करने का लक्ष्य तय किया है।

ये भी पढ़े :-  दिल्ली के स्कूलों में शुरू होने जा रहा पायलट प्रोजेक्ट, जानिए इससे छात्रों को क्या मिलेगा लाभ ?

ऐसे जमा किया जाएगा ई – कचरा 

दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बढ़ते उपयोग को देखते हुए दिल्ली सरकार ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के नरेला सब-सिटी स्थित होलंबी कलां में ई-कचरा ईको पार्क बनाने की योजना तैयार की है। होलंबी कलां की जमीन पर बना ये पार्क आवासीय श्रेणी में थी। वहीं उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में राजनिवास में हुई डीडीए बोर्ड की बैठक में आवासीय जमीन को उपयोगिता श्रेणी में बदल दिया है। पार्क तक पूरी दिल्ली का ई-कचरा पहुंचाने के लिए एक नेटवर्क में बांटा जाएगा। इसके लिए दिल्ली को 12 जोन में बांटा जाएगा। हर जोन पर अपने इलाके का ई-कचरा(e-waste) संग्रह की जिम्मेदारी होगी। यहां आम लोग भी अपने घरों से निकलने वाले ई-कचरा को जमा कर सकेंगे। इसके बाद जोन पार्क तक कचरा पहुंचा देगा।

ये भी पढ़े :- UP : बोर्ड के टॉपर्स से मुलाकात करेंगे CM योगी, मुख्यमंत्री आवास से आया बुलावा

आम जनता को मिलेगा ये लाभ 

पार्क में ई-कचरे का संग्रह, उसका भंडारण और उसकी प्रकृति के हिसाब से रिसाइकिल किया जाएगा। और दोबारा इस्तेमाल होने वाले उत्पादों को तैयार किया जा सकेगा। इस तरीके से न सिर्फ ई-कचरे का निपटान संभव होगा। बल्कि आम लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। हम अपने घरों और उद्योगों से निकलने वाले इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट जैसे कंप्यूटर, लैपटाप, मोबाइल, चार्जर, ईयर फोन, हेड फोन, प्रिंटर, फोटो कॉपी मशीन, कैमरा, टेलीविजन, एलसीडी, एलईडी, रेडियो, टेप रिकॉर्डर समेत दूसरे खराब सामान को फेंक देते हैं। लेकिन अब इस कचरे का उचित तरीके से कलेक्शन किया जाएगा

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: