Politics
Trending

केंद्र सरकार ने नए कैबिनेट मंत्रियों को कमेटी में दी अहम जिम्मेदारी, जानें किस को मिली किस कमेटी में जगह

केंद्र के मंत्रिमंडल में हुआ बड़ा फेरबदल। आज से राजनीतक मामलों की कैबिनेट कमिटी की अहम बैठकों में भी नए मंत्रियों को शामिल करने का लिया फैसला।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल करने के बाद अब उन्हें कैबिनेट कमेटी में अहम जिम्मेदारी भी दे दी है। सोमवार रात को इस बात की जानकारी केंद्र के कैबिनेट सचिवालय की तरफ से नोटिफिकेशन के द्वारा दी गई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्रियों को अलग-अलग कैबिनेट कमेटियों में स्थान दिया गया है।

कैबिनेट कमेटी के इस पुनर्गठन में राजनीतिक मामलों के कैबिनेट कमेटी में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पर्यावरण और श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, पोर्ट सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह को शामिल किया गया है। इस पूरी कमेटी की कमान प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में दिया गया है।

इसके अलावा संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी में अनुराग ठाकुर, वीरेंद्र कुमार, अर्जुन मुंडा के साथ किरण रिजिजू को शामिल किया गया है। वहीं, इस कमेटी की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

प्रधानमंत्री की अगुवाई वाले रोजगार व कुशलता विकास पर कैबिनेट कमेटी में जी किशन रेड्डी, रामचंद्र प्रसाद सिंह, भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव शामिल किए गए हैं।

सुरक्षा मामलों को देखने वाली अग्रिम निर्णायक मंडल में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें कि देश के सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट कमिटी के सदस्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: वैक्सीन लगवाने के चक्कर में जमकर उड़ाई कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: