सुनंदा पुष्कर की मृत्यु मामले में आरोपमुक्त हुए थरूर, कहा- मेरे साथ हुआ है न्याय
कांग्रेस नेता शशि थरूर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके साथ न्याय हुआ। साढ़े सात साल प्रताड़ना में बीते जिसके बाद यह फैसला बड़ी राहत लेकर आया है।
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर पर अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर को मारने के मामले में कोर्ट में कार्रवाई हो रही थी। जिसको लेकर अब शशि थरूर के लिए एक खुशखबरी भरी खबर है कि अब उन्हें इस केस से आरोप मुक्त किया जा चुका है।
इस पर थरूर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके साथ न्याय हुआ। साथी ही थरूर ने न्यायधीश का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीते साढ़े सात साल प्रताड़ना में बीते और यह फैसला बड़ी राहत लेकर आया है।
इसके बाद थरूर ने एक बयान जारी करते हुए न्यायाधीश गीतांजलि गोयल को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस फैसले से उस दुख भरे स्वप्न की परिणिति हुई है जिसे मुझे अपनी पत्नी के मृत्यु के बाद सामना करना पड़ा है।
अदालत का धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी न्यायिक प्रणाली में प्रक्रिया ही अक्सर सजा बन जाती है। बरहाल मेंरे साथ न्याय हुआ है और हमारा पूरा परिवार सुनंदा पुष्कर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेगा। और अपने वकीलों का भी धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी की जेपी नड्डा से हुई मुलाकात, चुनाव से पहले बढ़ सकता है संजय निषाद का कद