जम्मू कश्मीर के पुलावामा में नाकाम रहे आतंकी, सुरक्षाबलों ने पटाखों से लैस सिलेंडर बरामद
पुलवामा : जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पुलवामा(Pulwama) में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके चलते आतंकियों द्वारा रची गयी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम किया है. दरअसल, सुरक्षाबलों को पुलवामा से पटाखों से लैस एक सिलेंडर बरामद हुआ है. जिससे एक बड़े हादसे को अंजाम देने के मकसद से आतंकियों ने वहां पहुंचाया. लेकिन अभियान के दौरान इसका पता लगते ही सुरक्षाबलों ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसे निष्क्रिय किया.
ये भी पढ़े :- सीएम योगी का एक्शन, स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों पर रिपोर्ट पेश करने के दिए आदेश
दरअसल , यह पूरा मामला दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के चौधरीबाग-लित्तर मार्ग का है. जहाँ आज मंगलवार की सुबह पांच किलोग्राम वजन के पटाखों से लैस एक गैस सिलेंडर बरामद किया गया। सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए पुलवामा के लिटर चौधरी रोड पर लगाया गया था। फिलहाल संदिग्ध सिलेंडर को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया है।
ये भी पढ़े :-2011 में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था और 2021 में 164वें स्थान पर पहुंच गया : सुब्रमण्यम
एक अधिकारी ने द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि, ”एक विशेष सूचना पर पुलवामा पुलिस, 55 आरआर और सीआरपीएफ 182 बीएन के जवानों ने मिलकर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों को चौधरीबाग-लित्तर रोड पर करीब 5 किलोग्राम वजन का पटाखों से लैस एक गैस सिलेंडर मिला। इसके बाद पटाखों के साथ लगे सिलेंडर में बम होने के कारण इसे नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। फिर इसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया गया। सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान भी चलाया। मामले में जांच जारी है।”