छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए तनातनी हुई तेज, बघेल गुट ने राहुल गांधी से की मुलाकात
भूपेश समर्थक सभी विधायक सूबे में नेतृत्व परिवर्तन के खिलाफ है। उन सभी का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले ओबीसी से आने वाले सीएम का पद छीना पार्टी को काफी भारी पड़ सकता है।
नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के अंदर छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। पंजाब और राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ मैं सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के अंदर मुख्यमंत्री पद को लेकर गर्मा-गर्मी तेज होती नजर आ रही है। जहां एक तरफ इस पूरे मामले को मध्य नजर रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री टी एस सिंहदेव ने हाल ही में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने अपनी बात रखी। तो वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वाह उनके समर्थकों की एक्टिविटी भी तेज हो गई है।
सूत्रों से खबर आ रही है कि आज नई दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुलाकात कर सकते हैं। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए आज भूपेश बघेल के समर्थक मंत्री व विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं। कल यानी गुरुवार देशराज को बघेल समर्थक विधायकों ने पीएल पुनिया से मुलाकात की। इस मुलाकात में सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री बदले जाने का विरोध किया।
भूपेश समर्थक सभी विधायक सूबे में नेतृत्व परिवर्तन के खिलाफ है। उन सभी का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले ओबीसी से आने वाले सीएम का पद छीना पार्टी को काफी भारी पड़ सकता है। बता दे की भूपेश बघेल के समर्थक विधायकों ने पूर्ण बहुमत का दावा भी किया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री टी एस सिंहदेव के समर्थन में सरकार बनाई थी। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ही टी एस सिंहदेव कहते रहे कि इस गठबंधन में ढाई ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनने पर सहमति बनी है। मगर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनकी इस बात से इनकार करते रहे हैं। जिसके बाद से ही टीएस सिंह देव के समर्थकों ने मोर्चा खोल रखा है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन खत्म करने के बाद भी सरकार की सख्ती जारी, नाइट कर्फ्यु का करना होगा पालन