
TrendingUttar Pradesh
उन्नाव घटना: दलित युवती की हत्या पर मायावती ने की सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट करते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
लखनऊ: उन्नाव में सपा नेता के खेत में दलित युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। जिसको लेकर पुलिस और सरकार पर विपक्ष हमलावर हो रहा है। वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट करते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
मायावती ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि, उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला। परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे। राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे।
आपको बता दें कि, मृतक युवती की मां ने कुछ दिन पहले लखनऊ पहुंचकर समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंची थी। जहां उसने अखिलेश यादव से मिलने की कोशिश की थी। महिला ने सपा नेता पर अपनी बेटी के अगवा करने का आरोप लगाकर अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया था। लेकिन अखिलेश यादव ने उस महिला से मुलाकात नहीं की थी।
अब दो महीने बीत जाने के बाद पूर्व मंत्री के बेटे के खेत से युवती का शव बरामद हुआ है। जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।