
India Rise Special
हरियाणा में मौसम ने ली करवट, रात में हल्की बूंदाबांदी के बाद सुबह छाई रही धुंध
भिवानी। भिवानी में रोज ही मौसम के मिज़ाज बदल रहा है। बीते बुधवार की रात इलाके में हल्की बूंदाबांदी हुई है , जिसके बाद प्रातः गहरी धुंध रही है। जिसकी की वजह से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम में धुंध की वजह से सड़क पर दृष्टता पांच मीटर होने से वाहन चालकों को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस धुंध से किसानों की फसलों को फायदा मिलेगा। लेकिन ज्यादा समय तक पाला जमा रहा तो वह फसलों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसी के चलते गुरुवार क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री तक दर्ज किया गया। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में भी मौसम में बदलाव के चलते धुंध छाने और बारिश होने की संभावना है।