दिल्ली : दिल्ली के मशहूर अस्पताल एम्स(AIIMS) में इलाज करा रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) पर अस्पताल प्रशासन(hospital administration) ने गीता पाठ कराये जाने के प्रस्ताव पर पाबंदी लगा दी है. इस बाते से गुस्साए लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप ने मंगलवार को किये ट्वीट जारी किया है. इस ट्वीट में उनका कहना है कि, एम्स में लालू यादव को गीता पाठ सुनने नहीं दिया जा रहा है। उन्हें ऐसा करने से रोकने वाले उस अज्ञानी को इस महापाप की कीमत चुकानी पड़ेगी। ”
ये भी पढ़े :- जम्मू कश्मीर के पुलावामा में नाकाम रहे आतंकी, सुरक्षाबलों ने पटाखों से लैस सिलेंडर बरामद
तेजप्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया, जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है। गीता पाठ से रोकने वाले वाले उस अज्ञानी को ये नहीं पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी..।’
पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया,जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है……गीता पाठ से रोकने वाले वाले उस अज्ञानी को ये नही पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी.. pic.twitter.com/h46fjWXqPb
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 12, 2022
गौरतलब है की बीते कुछ दिनों से लालू प्रसाद यादव बीमार चल रहे है. दरअसल, राबड़ी देवी के आवास पर सीढियों से फिसलने की वजह से उनके कंधे में आई चोट के बाद उनके पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां तबियत में सुधार न होता देख उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया. हाल ही में उन्हें एम्स के सीसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। उनकी सेहत में सुधार है लेकिन उन्हें फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है