
योगी सरकार का एलान: इस दिन से विद्यार्थियों को मिलेगा मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट
योगी सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि उत्तर प्रदेश में छात्रों को मिलने वाले निशुल्क टेबलेट वाइज स्मार्टफोन किसे किसे दिया जाएगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र के मुताबिक एक और वादा पूरा करने की कगार पर है। बता दें कि 2017 के संकल्प पत्र मैं पार्टी की तरफ से देश के हैं सभी स्नातक परास्नातक छात्रों को निशुल्क टेबलेट फॉर स्माटफोन देने का वादा किया गया था । इसके बाद योगी सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि उत्तर प्रदेश में छात्रों को मिलने वाले निशुल्क टेबलेट वाइज स्मार्टफोन किसे किसे दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि तकनीकी शिक्षा चिकित्सा शिक्षा और व्यवसायिक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। यू पी डेस्को की ओर से इसकी खरीद के लिए प्रक्रिया पूरी कर ले गई।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में छात्रों को मिलने वाले निशुल्क टेबलेट स्मार्ट फोन और लैपटॉप की आपूर्ति सैमसंग ऐसा अलावा जैसी कंपनियां करेंगे तीनों कंपनियां 12700 की दर से टेबलेट, जबकि लावावा सैमसंग के स्मार्टफोन 10700 की कीमत से आपूर्ति करेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया कि स्नातकोत्तर तकनीकी डिप्लोमा कौशल विकास पैरामेडिकल नर्सिंग सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के अध्ययनरत 68 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टेबलेट देगी इसके लिए लावा विस्टल और सैमसंग वाईएसआर ने टेबलेट के लिए जबकि लावा व सैमसंग में स्मार्टफोन के लिए टेंडर डाला था।
जानकारी के मुताबिक टेबलेट और स्मार्टफोन का वितरण आगामी 20 दिसंबर के बाद शुरू हो जाएगा इसका वितरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों भव्य समारोह के जरिए किया जाएगा।